पर्यटकों की जिप्सी के पीछे दौड़ी बाघिन, सफारी कर रहे लोगों के उड़े होश, फिर…
रामनगर सफारी के लिए आए पर्यटकों की के पीछे बाघिन दौड़ती नजर आ रही है। वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बाघिन का आक्रामक व्यवहार देखने को मिल रहा है। जिसे देख सफारी कर रहे पर्यटकों की सांसें कुछ देर के लिए मानो थम सी गई हो। हालांकि इसके बाद बाघिन जंगल की ओर चली जाती है।
पर्यटकों की जिप्सी के पीछे दौड़ी बाघिन
वायरल वीडियो कार्बेट पार्क के गर्जिया पर्यटन जोन का बताया जा रहा है। वन्यजीवों का दीदार करने के लिए देश-विदेशों से पर्यटक आते हैं। वहीं कई बार सफारी के दौरान वन्यजीवों का आक्रामक व्यवहार भी देखने को मिलता है। ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पर्यटकों के उड़े होश
वीडियो में बाघिन जंगल से निकलकर सफारी कर रहे पर्यटकों की जिप्सी की तरफ दौड़ती नजर आ रही है। इस दौरान सफारी कर रहे लोगों की सांसें थम जाती हैं। लेकिन कुछ ही देर बाद बाघिन जंगल में चली जाती है। नेचर गाइड संजय छिम्वाल का दावा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कॉर्बेट पार्क के गर्जिया पर्यटन जोन का है।