उत्तराखंड निकाय चुनाव : बंद हुआ भोपू का शोर, अब उम्मीदवार वोट मांगेंगे डोर टू डोर, 23 को मतदान
देहरादून: उत्तराखंड में 100 नगर निकायों में चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को शाम पांच बजे थम गया। अब चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं को साधने में जुटेंगे। इस बीच मंगलवार को प्रदेशभर में विभिन्न दलों ने अपने प्रत्याशियों के हक में कई छोटी-बड़ी जन सभाएं कीं। बाइक रैली के साथ नुक्कड़ सभाएं भी कीं। कुछ स्थानों में स्थानीय कलाकारों को मंच पर बुलाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोर लगाया गया। इस संबंध में सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग राहुल कुमार गोयल की ओर से मतदान के लिए निर्धारित अंतिम समय से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार एवं सार्वजनिक सभाओं के आयोजन को प्रतिबंधित करने के निर्देश सभी जिलों को दिए थे। अब 23 जनवरी को 11 नगर निगमों में मेयर के 72 प्रत्याशी, नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। प्रदेशभर में 30 लाख 29 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए 1515 मतदान केंद्र और 3394 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव के लिए कार्मिकों का मंगलवार को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण भी पूरा हो गया।
उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. जिसके आज चुनाव प्रचार थमने से पहले आखिरी दिन में प्रत्याशी और स्टार-प्रचारको ने जमकर पसीना बहाया इसी क्रम में सीएम धामी ने बीजेपी की तरफ से रुड़की लक्सर बड़कोट सहित कई जगह चुनावी प्रचार किया। अलग निकाय क्षेत्रों में बीजेपी के अन्य सांसदों, कैबिनेट मंत्रियों विधयकों और बीजेपी नेताओं ने भी बीजेपी को वोट देने की अपील की । आपको बता दें कि सीएम सहित भाजपा के तमाम नेता और पार्टी पदाधिकारि पार्टी की प्रचंड जीत का दावा कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रदेश भर में नगर प्रमुख यानी मेयर पदों के लिए कुल 72 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 445 उम्मीदवार, सभासद और सदस्य पदों के लिए 4888 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में प्रदेश भर में कुल 5405 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 23 जनवरी को मतदान होना है अब देखना ये होगा कि जनता किसके प्रचार को एहमियत देती है और किसको वोट देती है