- Home
- उत्तराखण्ड
- उत्तराखंड: डाक विभाग के इन पदों पर हो रही सीधी भर्ती, जानिए योग्यता और सेलरी…
उत्तराखंड: डाक विभाग के इन पदों पर हो रही सीधी भर्ती, जानिए योग्यता और सेलरी…
न्यूज़ डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। उत्तराखंड डाक विभाग के अंतर्गत पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और MTS (ग्रुप D) के कुल 13 पदों पर भर्तियां निकली हैं और इन पर अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा के किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक स्पोर्ट्स कोटा के तहत होने वाली इस भर्ती के माध्यम से पोस्टल असिस्टेंट के 3 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 3 पद, पोस्टमैन के 5 पद, तथा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) ग्रुप D के 2 पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक अभ्यर्थी 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यताएं :
पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, पोस्टमैन के पद पर 12वीं पास और दसवीं कक्षा तक हिंदी का अध्ययन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इन तीनों पदों पर आवेदन करने के लिए बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। MTS के पोस्ट पर हिंदी भाषा का अध्ययन करते हुए 10वीं पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थिगो को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।
बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी :
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा दिए होना है। ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रहीं हैं। इसलिए इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का स्पोर्ट्स में प्रदर्शन देखा जाएगा। खेलों में प्रदर्शन को किस तरह वरीयता दी जाएगी, इसकी पूरी जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
मिलेगी 50,000 से अधिक की सैलरी :
इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को काफी अच्छी सैलरी मिलेगी। पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों 25,500 से 81,000 रुपये तक कि सैलरी मिलेगी। वहीं, पोस्टमैन के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 21,700 से 69,100 रुपये तक की तथा MTS के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 18,000 से 56,900 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।