- Home
- उत्तराखण्ड
- अब 11 दिसंबर तक सत्र: पहले दिन देवभूमि के सपूत “CDS विपिन रावत” को श्रद्धांजलि
अब 11 दिसंबर तक सत्र: पहले दिन देवभूमि के सपूत “CDS विपिन रावत” को श्रद्धांजलि
देहरादून: सीडीएस विपिन रावत का हेलिकॉप्टर हादसे मे निधन देश के लिए बड़ी क्षति है। जनरल रावत मूल रूप से उत्तराखंड के ही रहने वाले थे । इसलिए देश के साथ पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है। जनरल रावत के निधन के चलते 9 दिसंबर से शुरू होने वाले 2 दिवसीय विधानसभा सत्र को और 1 दिन यानि 11 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है । सत्र के पहले सदन मे CDS रावत को श्रद्धांजलि दी जाएगी जबकि बाकी बचे दो दिनो मे सत्र का विधायी कामकाज निपटाया जाएगा । स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने ये फैसला पक्ष – विपक्ष से रायशुमारी के बाद सर्वसम्मति से लिया है ।