Breaking News

सुरेश भट्ट ने की कार्यकताओं से भेट।

By on January 3, 2022 0 797 Views

कालाढूंगी।(शाकिर हुसैन) सोमवार को भाजपा प्रदेश महामन्त्री सुरेश भट्ट ने कालाढूंगी क्षेत्र के वार्ड नम्बर 2 में अल्पसंख्यक समाज के लोगो से भेंट की इस दौरान उन्होंने भाजपा की नीति से सब को अवगत कराया वही उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हित की योजनाओं के बारे में बारीकी से बताया व आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की । वही उन्होंने कहा अगर पार्टी उंनको टिकट देती है तो व जनता के दम पर चुनाव मैदान में उतरेंगे।वही इस दौरान उनके साथ प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोपाल बुडलाकोटी, जिला कार्यकारणी सदस्य कैलाश बुडलाकोटी, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मोहन सिंह खोलिया,आदि मौजूद थे।वही इस दौरान मो,राजा,शाक़िर हुसैन,सराफत कुरैसी, डॉ, खान,वकील अहमद,मेहबूब अली,सरफराज अली,सबदर अली,आदि ने उनका सुवागत किया।