Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कालाढूंगी पुलिस ने क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च।

कालाढूंगी पुलिस ने क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च।

By on January 18, 2022 0 185 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन)सोमवार को कालाढूंगी पुलिस ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर चुनाव के दौरान शांति वयस्था बनाए रखने की अपील की।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के आदेशानुसार कालाढूंगी क्षेत्र में एसडीएम रेखा कोहली व सीओ बलजीत सिंह भाकुनी थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में थाना पुलिस व आरबीआई पुलिस के जवानों द्वारा नगर व चकलुआ ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों व नव युवकों को आगामी 14 मार्च को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने व भ्रामक अफवाहों से दूर रहने तथा चुनाव के दौरान पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की।वही इस दौरान पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने कहा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को जनता के साथ की जर्वत होती है। पुलिस तथा अन्य फोर्स को चुनाव के दौरान अपना सहयोग प्रदान करें। यह फ्लैग मार्च थाना कालाढूंगी से मुख्य बाजार व नगर के विभिन्न वार्डों तथा क्षेत्र में निकाला गया। फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य आदर्श आचार संहिता का पालन करने व चुनाव में शांति बनाए रखने का संदेश देना भी था। इस दौरान बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज संजय व्रजबाल एसआई कामीक जोशी, एएसआई वीरेन्द्र बिष्ट, आदि पुलिस कर्मियों के साथ हरियाणा पुलिस के जवान मौजूद थे।