- Home
- उत्तराखण्ड
- उत्तराखंड मे इन दो नेताओं को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, भाजपा ने शुरू की सीएम बनाने की तैयारी…
उत्तराखंड मे इन दो नेताओं को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, भाजपा ने शुरू की सीएम बनाने की तैयारी…
देहरादून: आखिर जिसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी उन सभी का भाग्य 10 मार्च को उदय हो गया अब यह चमकते सितारे उत्तराखंड विधानसभा में अपना अहम योगदान देंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान उत्तराखंड आएंगे। बीजेपी आलाकमान ने दोनों को उत्तराखंड में पर्यवेक्षक राज्य में कौन सीएम बनेगा इसको लेकर पार्टी आलाकमान के निर्देशों के अनुसार काम करेंगे। दोनों पर्यवेक्षक साथ ही उत्तराखंड में विधायकों की भी राय ली जाएगी।
वही दूसरी ओर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई तरीके के कयास चल रहे हैं हालांकि सूत्रों के हवालों से खबर मिली है कि मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर विधायकों में से सतपाल महाराज और धन सिंह के नामों की चर्चा है। दोनों नाम पूर्व में भी चर्चा में रहे हैं। वहीं अगर विधायकों से जुदा यदि पार्टी बाहर से मुख्यमंत्री के चेहरा तलाशती है तो उसके लिए तीन प्रमुख नामों की चर्चा शुरू हो गई है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के नाम लिए जा रहे हैं।