- Home
- उत्तराखण्ड
- 4 ग्राम स्मैक के साथ 01 स्मैक तस्कर व अवैध अंग्रेजी शराब सहित 01 तस्कर कालाढूंगी पुलिस ने गिरफ्तार कर जैल भेजा ।
4 ग्राम स्मैक के साथ 01 स्मैक तस्कर व अवैध अंग्रेजी शराब सहित 01 तस्कर कालाढूंगी पुलिस ने गिरफ्तार कर जैल भेजा ।
कालाढूंगी।4 ग्राम स्मैक के साथ 01 स्मैक तस्कर व अवैध अंग्रेजी शराब सहित 01 तस्कर कालाढूंगी पुलिस ने गिरफ्तार कर जैल भेजा ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पंकज भट्ट द्वारा “नशामुक्त जनपद नैनीताल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के निर्देशानुसार उ0नि0 बिरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी बैलपड़ाव, द्वारा चैकिंग के दौरान सोहो रिसोर्ट चूनाखान के पास संदिग्ध गौरव वासुदेवा पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी – पालमोहन अपरमेंट पंजाबी बाग,पश्चिम नई दिल्ली, उम्र – 52 वर्ष के कब्जे से बी, एम,डब्लू, कार संख्या डी, एल, 3एफ, बी, वाय 0023 में 39 बोतल अवैध दिल्ली/हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब व 26 बोतल अवैध बियर बरामद कर थाना कालाढूंगी में धारा 60/72 मुकदमा पंजिकृत किया गया है
पुलिस टीम उ0नि0 बिरेन्द्र सिंह बिष्ट -प्रभारी चौकी बैलपड़ाव,कानि0 लखविंदर सिंह,कानि0रविन्द्र सिंह लाडी,स्वरूप सिंह,उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी चौकी कोटाबाग ,थाना- कालाढूंगी द्वारा चैकिंग के दौरान नैनीताल रोड पर ब्रह्मबुबु मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मनोज पाण्डे पुत्र दिनेश चंद्र पाण्डे उम्र 27 वर्ष निवासी- देवलचौड़ ,कालाढूंगी को रोककर तलाशी ली गई ,तो उसके पास से एक सफेद कपड़े के अन्दर एक पारदर्शी पन्नी के अंदर एक पीले रंग के कागज के टुकड़े के साथ 4 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर थाना -कालाढूंगी में धारा 8/21 एन, डी, पी, एस,मुकदमा पंजिकृत किया गया।उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी चौकी कोटाबाग, मनोज जोशी