- Home
- उत्तराखण्ड
- उत्तराखंड बोर्ड के रिज़ल्ट मे 48 हजार छात्र – छात्राएँ हुए फेल
उत्तराखंड बोर्ड के रिज़ल्ट मे 48 हजार छात्र – छात्राएँ हुए फेल
देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार 48 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के हाथ निराशा लगी है। हाईस्कूल में 28 हजार तो इंटर में 19 हजार से अधिक छात्र और छात्राएं असफल हुए हैं। हालांकि, असफल छात्रों की ये संख्या 2020 के मुकाबले कम है, जिससे शिक्षा महकमे ने राहत की सांस जरूर ली होगी।
साल 2020 में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 13 जिलों में 57483 छात्र-छात्राएं फेल हो गए थे। इनमें सर्वाधिक 33964 छात्र हाईस्कूल व 23519 छात्र इंटरमीडिएट में फेल हुए थे। इसके बाद अगले साल यानी 2021 में बोर्ड परीक्षा पर कोरोना का साया छाए रहा। परीक्षाएं तो नहीं हुई लेकिन बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को प्रमोट कर दिया था। हालांकि, बोर्ड की ये रियायत 1873 छात्र-छात्राओं के किसी काम न आई और वे फेल हो गए। हाईस्कूल में 1339 और इंटर में 534 छात्र-छात्राएं असफल हो गए। कोरोना के डर से निकलकर इस साल लाखों छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा दी थी। कई छात्रों को अच्छे नंबर आने की उम्मीद थी जो पूरी भी हुई। लेकिन, हाईस्कूल में 28804 और इंटरमीडिएट में 19392 छात्र-छात्राओं के हाथ असफलता लगी है।