Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • नाले से कटी सड़कों का तहसीलदार ने किया निरीक्षण। ग्रामीणों ने लगाया कार्य में लापरवाही का आरोप।

नाले से कटी सड़कों का तहसीलदार ने किया निरीक्षण। ग्रामीणों ने लगाया कार्य में लापरवाही का आरोप।

By on August 3, 2022 0 177 Views

कालाढूंगी। कालाढूंगी-हल्द्वानी मार्ग में वन निगम डिपो के सामने नाले में क्षतिग्रस्त हुई सुरक्षा दीवार व नाले के बहाव से रास्ता कट जाने की समस्या की शिकायत पर तहसीलदार कालाढूंगी प्रियंका रानी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को निरीक्षण किया।
यह नाला गुलजारपुर बंकी, पूरनपुर होते हुए अन्य कई ग्राम सभाओं से होता हुआ जाता है। निरीक्षण के दौरान गुलजारपुर बंकी के ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान दीपक गोस्वामी, सुखविंदर सिंह ने बताया यहां गांव के मार्ग की सुरक्षा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा लाखों रुपया खर्च कर सुरक्षा दीवार बनाई थी, जो दो महीने भी नहीं टिक सकी है। इसी के साथ रास्ते में
आरबीएम डालने के बजाए मिट्टी डालदी गई, जिस कारण अब ग्रामीणों का चलना भी मुश्किल हो गया है।
पूरनपुर में इसी नाले ने कई स्थान पर सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है। अक्टूबर में आई आपदा में इस नाले से भयंकर कटाव हुआ था, अगर समय रहते विभाग ने कार्य किया होता तो आज यह समस्या उत्पन्न नहीं होती। ग्रामीणों ने तहसीलदार प्रियंका रानी को बताया कि ऐसी सड़कों में अब स्कूली बसें भी नहीं आ रही हैं, इस मार्ग से स्कूली बच्चों को भी मुख्य मार्ग तक पैदल जाना पड़ रहा है।
तहसीलदार प्रियंका रानी ने मौका मुआयना करते हुए शीघ्र ही समाधान करने व गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे, लेखपाल मीना कोहली, बीबीसी लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता हरिमोहन उप्रेती, जेई एमएस खंपा, गोविंद बिष्ट, सुमित, संतोष कोहली आदि उपस्थित थे।