यहाँ खुद को आग लगाकर बाइक समेत नहर मे कूद रहे स्टंटबाज़, देखें ये रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO…
उन्नाव: उन्नाव में जानलेवा स्टंट करते हुए बाइक सवार का वीडियो वायरल हुआ है. जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, रूह काँप जाएगी. बाइकर्स की बाइक पर खड़े होकर या बाइक का हेंडल छोड़कर गाना गुनगुनाते बहुत सी वीडियो रील या पिक्चर में एक्टर को आपने देखी होंगी, लेकिन उन्नाव का ये वीडियो किसी फिल्म के लिए शूट नहीं किया गया बल्कि हकीकत में यह स्टंट किया गया है. बाइक सवार युवक ने पहले खुद को आग लगाई और फिर तेज रफ्तार एक बाइक को अपने साथ ले जाकर नहर में कूद गया. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई, लेकिन यह स्टंट युवक के लिए कितना घातक हो सकता है इसका अंदाजा किसी को भी नहीं हैं. फिलहाल इस स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.
आग लगाकर नदीं में कूदा युवक
उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आदमपुर गांव मे स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 55 सेकंड का यह वीडियो हैरतअंगेज कर देने वाला है. आपने फिल्मों में आपने हीरो को आग लगाकर पानी में कूदते हुए देखा होगा, लेकिन यह वीडियो फिल्मी दुनिया का नहीं है. बल्कि हकीकत में ये स्टंट किया गया हैं.
पुलिस कर रही है स्टंट करने वाले युवक की तलाश
वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के बाहर नदी के पास कुछ युवक खड़े हुए हैं. इसी बीच एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक स्टंट करते हुए खुद को आग लगाता है और तेज रफ्तार में बाइक सहित तालाब में उछलते हुए स्टंटबाजी करता है. तालाब के आस पास कई तैराक युवक भी कूदकर स्टंटबाजी कर रहे हैं. अपनी जान जोखिम में डालने के साथ-साथ जो नदी में नहा रहे हैं उनकी भी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है मीडिया टीम एक्टिव कर दी गई है. हसनगंज क्षेत्राधिकारी राजकुमार शुक्ला ने बताया कि स्टंट का वीडियो वायरल हुआ है स्टंट करने वाले युवक की तलाश की जा रही है.