- Home
- उत्तराखण्ड
- हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए राजेंद्र चौधरी ने भरा पर्चा
हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए राजेंद्र चौधरी ने भरा पर्चा
हरिद्वार: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से राजेंद्र चौधरी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। हरिद्वार में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव के बाद अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए जोड़ तोड़ शुरू हो गई है।
सोमवार को हरिद्वार सांसद डा. निशंक ने हर की पैड़ी में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए गंगा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद भाजपा प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र चौधरी उर्फ किरण चौधरी और उपाध्यक्ष पद के लिए अमित चौहान ने नामांकन किया। जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन के दौरान दोनों प्रत्याशियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ आदि शामिल रहे।