Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • 131 जयंती पर ढेला में याद किये गए चन्द्रसिंह गढ़वाली….

131 जयंती पर ढेला में याद किये गए चन्द्रसिंह गढ़वाली….

By on December 25, 2022 0 173 Views

रामनगर। पेशावर विद्रोह के नायक चन्द्रसिंह गढ़वाली को आज उनकी जयंती के अवसर पर ढेला में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ याद किया गया।राजकीय इंटर कालेज ढेला के प्रांगण में रचनात्मक शिक्षक मण्डल की ओर से हुए कार्यक्रमों की शुरुआत गढ़वाली के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।उसके बाद सांस्कृतिक टीम उज्यावक दगडी की ज्योति फर्त्याल,प्राची बंगारी,हिमानी बंगारी,मीनाक्षी कार्की,आकांक्षा सुंदरियाल,आबिदा खातून ने हीरा सिंह राणा लिखित गीत लस्का कमर बांधा व आ गए यहां जवां कदम गाया।कक्षा 3 के छात्र विहान अग्रवाल ने पियानों पर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा के साथ अनेकानेक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।अंग्रेजी प्रवक्ता नवेन्दु मठपाल ने गढ़वाली के जीवन व पेशावर विद्रोह पर विस्तार से बात रखी।उन्होंने कहा पेशावर विद्रोह के वक्त अंग्रेज हिन्दू मुस्लिम की भावना फैला भारतीय समाज को कमजोर करना चाहते थे पर चन्द्रसिंह ने उनकी फूट डालो राज करो कि नीति पर पलीता लगा सैनिकों को विद्रोह के लिए तैयार कर लिया।सांस्कृतिक टीम उम्मीद के अर्जुन नेगी ने गढ़वाली के देश की आजादी के बाद किये गए संघर्षों पर बातचीत रखीं।गढवाली का चित्र बनाओ प्रतियोगिता में मेघा कार्की,दिया कार्की,भावना नेगी ने बाजी मारी।गढवाली के जीवन परिचय में सानिया अधिकारी,प्रियांशु नेगी,निशा कार्की ने बाजी मारी।सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया।इस मौके पर सुमित कुमार,उमेश कुमार,दिया नेगी,अंकिता,निशा कार्की मौजूद रहे।