उत्तराखंड में गणेश चतुर्थी की धूम, सीएम ने दी शुभकामनायें…
देहरादून: देशभर में गणेश उत्सव की धूम है. उत्तराखंड में पिछले कई सालों से बड़े स्तर पर गणेश उत्सव पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस साल भी गणेश उत्सव पर उत्तराखंड के बाजार सजे हुए हैं. गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश जी को विराजमान कर रहे हैं. इस साल भगवान गणेश की मूर्तियों में अयोध्या राम मंदिर की झलक भी देखने को मिल रही है.
गणेश चतुर्थी पर लोगों ने अपने घरों में गणपति बप्पा को विराजमान किया. इसके बाद पूरे 9 दिनों तक पूरे विधि विधान से गणेश उत्सव मनाया जायेगा. इसके बाद 28 सितंबर को गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा. उत्तराखंड में अयोध्या राम मंदिर के साथ वाली भगवान गणेश की मूर्तियों की काफी डिमांड है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की भक्ति व आराधना को समर्पित “श्री गणेश चतुर्थी” के पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की है।