अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर खाई में गिरा वाहन, दून में रहने वाले चार लोगों की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। वाहन पलटने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकी दो लोग गंभीर घायल बताये जा रहे हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मृतक देहरादून निवासी बताए जा रहे हैं।
अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर खाई में गिरा वाहन
मिली जानकारी के अनुसार कांठ इलाके में रविवार सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो रेलवे क्रासिंग के पास अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर खाई में जा गिरी। जोरदार आवाज आने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब हादसे का पता चला। हरिद्वार हाईवे पर हुए हादसे में तीन महिलाओं समेत एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में चार लोगों की मौत
मामले को लेकर एसपी ग्रामीण संदीप मीणा ने बताया कि चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान संगीता रस्तोगी निवासी तिलक रोड, आशिका रस्तोगी (19), यश रस्तोगी (26), आरती रस्तोगी (45) के रूप में हुई है। सभी लोग एक ही परिवार के हैं। बताया जा रहा है सभी मुरादाबाद के मुगलपुरा में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे।