डोईवाला में सीएम धामी की रैली, त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए मांगे वोट
डोईवाला: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिन रात लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं. सीएम धामी हर दिन 2 से चार जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम धामी डोईवाला पहुंचे. यहां सीएम धामी ने हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में जनसभा की. इस दौरान सीएम धामी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को पांच लाख से अधिक वोटों से जिताने की अपील की.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा में दर्जनों विकास के बड़े कार्य किये हैं. जिनका फायदा यहां की जनता को मिल रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाते हुये भाजपा को 400 से अधिक सीटों पर जीताने की अपील की. उन्होंने कहा जनता पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी के साथ है, ओर निश्चित तौर पर इस बार हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत पांच लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने 11 अप्रैल को ऋषिकेश में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ऋषिकेश पहुंच रहे हैं. यहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है. अनेकों विकास की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं. इस बार जनता पांचो सीटों पर प्रत्याशियों को भारी मतों से जीतने का काम करेगी.
हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनने के लिए उत्तराखंड की जनता 11 तारीख का इंतजार कर रही है. पहली बार ऋषिकेश में किसी चुनावी रैली को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. यह ऐतिहासिक रैली होगी. प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद उत्तराखंड में चुनावी माहौल बीजेपी के रंग में रंग जायेगा.