रुड़की में कांवड़ियों का तांडव, पुलिस के सामने ही ई रिक्शा और ट्रक में की तोड़फोड़, डीजीपी ने कार्रवाई के दिए निर्देश
रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में कांवड़ियों का तांडव देखने को मिला है. जहां कावड़ियों ने एक ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं ई रिक्शा में भी जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिसकर्मी भी कांवड़ियों को समझाते रहे, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों की एक न सुनी और लगातार ई रिक्शा में तोड़फोड़ करते रहे. वहीं, घायल ई रिक्शा चालक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी की है. बताया जा रहा है कि एक ई रिक्शा चालक अपनी रिक्शा लेकर आ रहा था. इसी दौरान ई रिक्शा किसी कांवड़िए से टकरा गई. टक्कर लगने से कांवड़िए को हल्की चोटें आई. जिसके बाद कांवड़ियों ने पहले ई रिक्शा चालक के साथ जमकर मारपीट की, फिर ई रिक्शा पर लाठी-डंडे बरसा कर तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
वहीं, सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सामने भी कांवड़ियों ने तोड़फोड़ जारी रखी. हालांकि, लाचार पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस की एक न सुनी. आलम ये रहा कि गुस्साए कांवड़िए रोकने से भी नहीं रुके. उधर, घायल कांवड़िए और घायल ई रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इतना ही नहीं कांवडियों ने रोड पर जमकर बवाल भी काटा. मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि पीछे आ रही पुलिस गाड़ी को देखकर कांवड़िए मौके से भाग गए.
डीजीपी ने कार्रवाई के दिए निर्देश
उत्तराखंड में चल रहे कावड़ मेले में रोजाना लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, लेकिन उनमें से कुछ श्रद्धालु उत्पात मचाकर यात्रा में विघ्न डालने का काम कर रहे हैं. हरिद्वार जिले के मंगलौर में कुछ कावड़ियों ने ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की. इस तरह की तमाम घटनाओं का उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार संज्ञान लिया और इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किए गए.
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि कोई भी शिव भक्त अगर इस तरह का उत्पातन मचाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड शांति प्रिय प्रदेश है. यदि आस्था के नाम पर कुछ लोग यहां उत्पात मचाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.