- Home
- उत्तराखण्ड
- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता शुरू
पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता शुरू
रामनगर।पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है।टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट,विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत व विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉ.नागेंद्र प्रसाद शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।प्रथम मैच में नैनीताल ने खटीमा को 2-1 से,द्वितीय मैच में हल्दूचौड़ ने काशीपुर को 2-0, तृतीय मैच में रामनगर ने मालधनचौड़ को 2-1 से और चतुर्थ मैच में हल्द्वानी ने नैनीताल को 2-0 से पराजित किया।रामनगर, आईएमटी काशीपुर,एम.बी.हल्द्वानी व हल्दूचौड़ की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।क्रीड़ा प्रभारी डॉ.योगेश चन्द्र ने बताया कि फाइनल मैच बुधवार को होगा। विजयी टीम को विश्वविद्यालय ट्राफी प्रदान की जायेगी।मंच संचालन डॉ.जी.सी.पन्त व डॉ.डी.एन.जोशी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर.डी.सिंह, डॉ.प्रीति त्रिवेदी,डॉ.एस.एस.मौर्य, डॉ.डी.सी.पाण्डे,डॉ.शरद भट्ट,डॉ.सुमन कुमार,रंजीत सिंह,विश्वविद्यालय ऑफीशियल में शंकर भण्डारी,रघुवीर बंगारी, मोहन कोरंगा,मनोज वर्मा व गौरव जोशी आदि मौजूद रहे।