एनएसएस दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शिविर का आयोजन किया गया।
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) एनएसएस दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी की एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर में ही आयोजित हुए शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी, अभिभावक संघ अध्यक्ष बीएस अधिकारी, एसएमसी अध्यक्ष मुमताज ने दीप जलाकर किया। शिविर के दौरान एनएसएस छात्राओं ने भी लक्ष्य गीत के साथ शिविर शुरू करते हुए कॉलेज परिसर में सफाई की तथा पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी ने सभी छात्राओं को अनुशासन में रहकर शिक्षण कार्य करने और बड़ों का आदर करने की प्रेरणा दी। शिविर के दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता उमा आर्या व कार्यक्रम अधिकारी कविता तिवारी, सह प्रभारी जया हर्बोला सहित एनएसएस से जुड़ीं छात्राएं उपस्थित रहीं।
इधर राजकीय पॉलिटेक्निक कोटाबाग में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा सफाई अभियान के साथ ही निबंध व भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। इससे पहले प्रधानाचार्य बीपी सिंह, वरिष्ठ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेश कोहली ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रवक्ता आभा मेहतोलिया, जितेन प्रसाद, भीम सिंह आदि उपस्थित रहे।