- Home
- उत्तराखण्ड
- मंदिर समिति से निराश मां के भक्तों ने गर्जिया मंदिर में शुरू किया श्रमदान।
मंदिर समिति से निराश मां के भक्तों ने गर्जिया मंदिर में शुरू किया श्रमदान।
रामनगर। यूथ फाउंडेशन रामनगर के श्री मंगल सिंह नेगी जी की 55 सदस्य टीम ,छोई की ग्राम प्रधान श्रीमती भगवती जोशी, पूर्व बीडीसी नरसिंहपुर रूपपुर आशा रावत ,भाजपा नेता हेम जोशी, वीरेंद्र पाल सिंह रावत, राजेंद्र सैनी ,प्रताप फर्त्याल ,दीवान मेहरा कर रहे श्रमदान
।,प्रताप फर्त्याल ,दीवान मेहरा कर रहे श्रमदान कर मलवा एवं गाद हटाने का काम शुरू शुरू कर दिया है । फाउंडेशन की यूथ फाउंडेशन के मंगल सिंह नेगी ने बताया कि यूथ फाउंडेशन का श्रमदान का कार्य लगातार जारी रहेगा।
।