बेलपोखरा में आयोजित हुई, सामुदायिक बाल चौपाल
हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलपोखरा में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं बच्चों के साथ सामुदायिक बाल चौपाल का आयोजन किया गया। सामुदायिक बाल चौपाल में सबसे खास यह रहा कि चौपाल में बच्चों द्वारा कहानीयों को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट के शुभम बधानी ने बताया कि सामुदायिक बाल चौपाल का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं समुदाय को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जिसके माध्यम से बच्चे और समुदाय के लोग लाइब्रेरी की विभिन्न गतिविधियों को विस्तार से जानें और समझें। आज कहानी को अभिनय के साथ प्रस्तुत करना नामक गतिविधि बच्चों द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के सम्मुख की गई। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता एवं क्रियाशीलता का विकास होता है।
सामुदायिक बाल चौपाल में कुछ गतिविधियां बच्चों के माध्यम से एवं कुछ गतिविधियां अभिभावकों के माध्यम से संचालित की गई। चौपाल में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता बिष्ट ने कहा कि बच्चों एवं अभिभावकों को इस प्रकार की रोचक गतिविधियों से जोड़ने की यह पहल बेहद सराहनीय है। विद्यालय प्रशासन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति का हमेशा प्रयास रहेगा कि इस प्रकार की सभी गतिविधियों हेतु भरपूर सहयोग करे।
इस दौरान हिमोत्थान से प्रभा नेगी, एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती राधा देवी, एसएमसी सचिव एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता बिष्ट, सहायक अध्यापिका श्रीमती पुष्पा दयाल, श्रीमती संदीप कौर, श्रीमती चंपा देवी, श्रीमती कमला देवी श्रीमती अनीता देवी समेत कई एसएमसी मेंबर्स मौजूद रहे।