- Home
- उत्तराखण्ड
- जश्ने ईद मीलाद उन्नबी का जुलूस बारिश में भी निकाला गया।
जश्ने ईद मीलाद उन्नबी का जुलूस बारिश में भी निकाला गया।
कालाढूंगी। रविवार को सुबह यह जुलूस जामा मस्जिद से शुरू होकर नगर के विभिन्न वार्डो में घूमता हुआ हाजी हबीबुल्लाह साहब की दरगाह में पहुंचा जहां जुलूस में शामिल सभी लोगों ने दरगाह शरीफ पर फातिहा ख्वानी की= इसके बाद पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में सलातो सलाम पढ़कर जुलूस का समापन हो गया= इस दौरान शहर इमाम कारी आरिफ रजा,मदीना मस्जिद के इमाम कारी शाहिद रजा ने पैगम्बर मोहम्मद साहब जिंदगी पर रौशनी डालते हुए बताया कि उन्होंने हमेशा अमन चैन का पैगाम दिया= पैगम्बर साहब ने हमेशा दहशत गर्दो का विरोध किया कत्ले आम खून खराबे को चोरी ,दूसरे के हक को मरने को बुरा फरमाया= उन्होंने सभी को एकता की सीख दी पैगम्बर साहब ने फरमाया कि दहशत गर्दी फैलाने वाला मुसलमान हो ही नहीं सकता जो दहशत गर्दी फैलाए इस्लाम में उसके लिए कोई जगह नहीं है= इस दौरान . हाफिज इमामुद्दीन. सदर वकील अहमद. मतलूब इलाही,शहजाद हुसैन,मेहंदी हसन. हाजी रफीक. मो. असलम. ताहिर कादरी. रिफायत अली,निजाम हैदर. मौलाना नफीस. नसीर अहमद. अली हुसैन. नदीम खान. सलमान वारसी. नदीम अहमद. शाहिद रिजवी. मो. शहजाद. परवाज. मेहमूद हसन बंजारा. शाकिर हुसैन,रहीस भारती,तालिब हुसैन,हाजी इमामुद्दीन आदि सेकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे=