Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कालाढूंगी पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब की बड़ी खेप। स्विफ्ट कार में लाई जा रहे थे 405 पाउच।

कालाढूंगी पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब की बड़ी खेप। स्विफ्ट कार में लाई जा रहे थे 405 पाउच।

By on October 30, 2022 0 111 Views

कालाढूंगी। कालाढूंगी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कच्ची शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। यह कच्ची शराब स्विफ्ट कार में लाई जा रही थी।
एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान मुख्य हाइवे बौरपुल पर एक स्विफ्ट कार को रोका तो उसमें 42 पाउच कच्ची शराब पाई गई। कार में सवार जसविंदर सिंह पुत्र स्व0 जग्गा सिंह निवासी ग्राम हरसान बाजपुर, जयपाल सिंह पुत्र रेश्म सिंह निवासी मोहली जंगल थाना केलाखेडा को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष रावत ने बताया दोनो अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक नीशू गौतम, कांस्टेबल चंद्र शेखर मल्होत्रा,
मोहन चंद्र जोशी, रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
फोटो। पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर।।