Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कार्बेट फॉल पर्यटकों के लिए 1 नवंबर से खोल दिया जाएगा।

कार्बेट फॉल पर्यटकों के लिए 1 नवंबर से खोल दिया जाएगा।

By on October 30, 2022 0 116 Views

कालाढूंगी।विश्व प्रसिद्ध कार्बेट फॉल पर्यटकों के लिए 1 नवंबर से खोल दिया जाएगा।रामनगर वन प्रभाग की कालाढूंगी रेंज अंतर्गत नयागांव बिट में स्थित विश्व प्रसिद्ध कार्बेट फॉल जो अपनी खूबसूरती की छाप हर आने वाले पर्यटक के दिल छोड़ देता है। पर्यटक अब फॉल को फिर से निहार सकेगे।कालाढूंगी रेंज अधिकारी के,आर, आर्या ने बताया हर वर्ष वर्षा ऋतू में फाल में पानी बड़ने की वजह से बंद कर दिया जाता है जिसको हर वर्ष 15 अक्तूबर को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता था मगर विगत दिनों हाथियों को झुंड ने कार्बेट फॉल के मुख्य द्वार पर तोड़ फोड़ कर दी थी इसके चलते मरमत का कार्य चल रहा था अब कार्य पूरा हो चुका है ऑर पर्यटकों के लिए फॉल को 1 नवंबर से खोल दिया जाएगा।उन्होंने बताया फाल में नहाना पूरी तरह प्रतिबंध है वही उन्होंने आने वाले पर्यटकों से फॉल क्षेत्र में गंदगी करने से बचने की अपील की।