Breaking News

गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कम्प

By on October 31, 2022 0 142 Views

कालाढूंगी।गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कम्प मच गया । सोमवार को रामनगर वन प्रभाग, की देचौरी रेंज की चांदपुर बिट अन्तर्गत बैलण्डाव – कोटाबाग मुख्य मोटर मार्ग से पूरब की ओर लगभग 70 मीटर अंदर वन आरक्षी दीप चन्द्र शर्मा एवं भगत सिंह द्वारा रेंज अधिकारी ललित जोशी को गुलदार का शव पड़ा होने की सूचना दी सूचना पर रेंज अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली व उचाधिकारियो को अवगत कराया सूचना पाकर डी, एफ, ओ,कुंदन कुमार, एस, डी, ओ,पूनम कैंथोला,ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।इस दौरान रेंज अधिकारी ने ललित जोशी ने बताया की सोमवार को रेंज अंतर्गत 8 वर्षी मादा गुलदार का मिला है प्रथम दृष्टि आपसी संघर्ष में मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है मृत्यु का असली कारण पी, एम,रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।इस दौरान पी, एम करने वाली टीम में डाक्टर हिमांशु पांगती,डाक्टर आयुष उनियाल,चंचल दानू आदि मौजूद थे। गुलदार के सभी अंग सुरक्षित थे। पी, एम,के बाद शव को जला दिया गया।