- Home
- उत्तराखण्ड
- संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी ने गरीबों लोगो को वितरण किए गर्म कपड़े।
संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी ने गरीबों लोगो को वितरण किए गर्म कपड़े।
कालाढूंगी।गरीब लोगो को गर्म कपड़े वितरण किए।शुक्रवार को संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद गरीब लोगों को वस्त्र वितरण की मुहिम चलाई हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कालाढूंगी के मुख्य बस स्टेंड पर गर्म कपड़ों का स्टॉल लगा कर गरीब व जरवतबंद लोगो को मुफ्त में कपड़े स्वेटर बच्चों के कपड़े वितरण किए गए इस दौरान संस्था के मयंक गुप्ता, भुवन पांडे, निखिलेश जोशी, अमित अग्रवाल, नीरज कांडपाल,पंकज बडलिया ,विक्रम सिंह, प्रशांत बिष्ट ,अनिल बिष्ट ,तरुण पाल, अंकित ,अतुल ,आदि लोग उपस्थित रहे इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने बताया यह प्रक्रिया सप्ताह में 1 दिन बस स्टैंड में चलाई जाएगी इसके बाद कंबल वितरण किए जाएंगे।