- Home
- उत्तराखण्ड
- ट्रांसफर पर टीचर को नम आंखों से दी विदाई
ट्रांसफर पर टीचर को नम आंखों से दी विदाई
कालाढूंगी।अधियापिका के ट्रांसफर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।कोटाबाग ब्लॉक के कुआंडाट देवलचोड के प्रथिमिक स्कूल में लगभग 15 वर्ष अपनी सेवा देने वाली अधियापीका कविता जोशी के ट्रांसफर होने पर स्कूल प्रबंध समिति व क्षेत्र वासियों द्वारा उनके विदाई देने के लिए विदाई कार्यकर्म का आयोजन किया गया।इस दौरान नव नयुक्त प्रधानध्यापक प्रदीप उपाध्याय,टीचर हेमवती परिहार, अ, स, अ,मनीषा देवी,ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी,भगवती जोशी,विमला मेहरा,बबिता नेगी, पुस्पा मेहरा,सहित स्कूल बच्चो ने भी उनको उपहार देकर उनको सम्मानित कर नम आंखों से विदाई दी।