अमेरिका में एयर शो के दौरान दो विमानों की टक्कर, खिलौने की तरह पल भर में जलकर हो गए राख, देखें हादसे का LIVE VIDEO
न्यूज़ डेस्क : अमेरिका के डसाल में शनिवार को एय़रशो के दौरान दो विमानों के टकराने से 6 लोगों की मौत हो गई. घटना का वीडियो सामने आया है जोकि सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि प्लेन टकराने के 5 सेकेंड के भीतर आग के गोले में तब्दील हो गया. आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस विमान हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
इस घटना का जो वीडियो सामने आया है वह दिल दहला देने वाला है. शनिवार को खिली धूप में यह एयरशो किया जा रहा था. डलास एक्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और बेल पी-63 किंगकोबरा की टक्कर हो गई. बी-17 में पांच लोगों का एक दल था, जबकि किंग कोबरा में सिर्फ पायलट मौजूद था. हादसे में सभी की मौत हो गई.
एयरशो आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जमीन पर किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है लेकिन जिस जगह पर क्षतिग्रस्त विमान गिरा है, वहां खासा नुकसान हुआ है, सड़क के अलावा आस-पास की कई बिल्डिगों को भी नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है.