Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • विजिलेंस टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते हुए पकड़ा, दरोगा चबाने लगा नोट, अधिकारियों ने मुंह मे हाथ डालकर निकाले पैसे…देखें VIDEO

विजिलेंस टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते हुए पकड़ा, दरोगा चबाने लगा नोट, अधिकारियों ने मुंह मे हाथ डालकर निकाले पैसे…देखें VIDEO

By on December 15, 2022 0 409 Views

नई दिल्ली: फरीदाबाद (Faridabad News) के एक सब इंस्पेक्टर को भैंस चोरी के मामले में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. एक विजिलेंस टीम दोषी पुलिस इंस्पेक्टर का पीछा कर रही थी और उसे पकड़ने ही वाली थी कि इंस्पेक्टर ने रिश्वत के पैसे निगलने की कोशिश की. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब वायरल हो रही है.

 

खबरों के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर महेंद्र उला ने शंभू नाथ से 10 हजार रुपये की मांग की, जिसकी भैंस चोरी हो गई थी. विजिलेंस टीम को रिश्वत के बारे में शंभू नाथ द्वारा दायर एक शिकायत से पता चला, जिसने पहले ही महेंद्र उला को 6,000 रुपये का भुगतान कर दिया था. महेंद्र को रिश्वत लेते पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. इसके बाद टीम आरोपी को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गई. वायरल वीडियो में कई अधिकारियों को हाथापाई करते देखा जा सकता है जबकि महेश ने पैसे अपने मुंह में डाल लिए. इसके बाद सब-इंस्पेक्टर महेंद्र उला ने रिश्वत में लिए गए नोटों को निकालने की कोशिश की जाने लगी.

सतर्कता अधिकारियों ने उसके मुंह में उंगलियां डालकर रुपये निकालने के लिए मशक्कत की. इसके बाद उसे जमीन पर लिटा दिया और फिर आखिर में उसके मुंह में अपनी उंगलियां मुंह में डाल दी और रुपये बरामद कर लिए. जबकि एक अन्य टीम को ऐसा करने से रोकने की कोशिश कर रहा था. विजिलेंस टीम उससे ये कहती सुनी जा सकती थी कि उसने तो अपना कॅरियर खत्म कर लिया तुम हट जाओ नहीं तो तुम भी फंस जाओगे.