एन एस एस शिविरार्थियों ने देखी देश दुनिया की फिल्में…..
रामनगर। पी एन जी पी जी महाविद्यालय की बालिका शिविरार्थियों ने आज देश दुनिया की बेहतरीन फिल्में देखीं। अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कालेज में चल रहे शिविर की बालिकाओं के लिए रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर चार दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत भारत माता की जय डाक्यूमेंट्री से हुई।प्रसिद्ध फिल्मकार श्याम बेनेगल द्वारा जवाहर लाल नेहरू की किताब भारत एक खोज पर बनी फिल्म का यह पहला एपिसोड है। फ़िल्मकार भारतीय इतिहास के विभिन्न कालखंडों पर प्रकाश डालते हैं, जिसमें प्राचीन इतिहास से लेकर 1947 तक की कालावधी शामिल है।शिविरार्थियों ने दूसरी फिल्म गीतांजलि राव निर्देशित प्रिंटेटेड रेनबो देखी।प्रिंटेड रेनबो एक ऐसी बूढ़ी महिला की कहानी है जो एक शहर के फ्लैट में अकेली रहती है।वह बूढ़ी महिला दियासलाई के डिब्बों के माध्यम से अपने दुखभरे समय को याद करती है तो भविष्य के रंगीन सपने देखती है।इस फिल्म में उसकी दोस्त है एक बिल्ली।सिनेमा कार्यक्रम संयोजक नवेंदु मठपाल ने सिनेमा के इतिहास के साथ साथ सिनेमा में ध्वनि व चित्रों के महत्व पर बातचीत रखी।इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी जे. एस. नेगी,कार्यक्रम अधिकारी छात्रा इकाई डॉ. शिप्रा पंत
डॉ. ममता भदोला जोशीग्रुप लीडर
चंद्रा, दीपा मेहरा, पूजा बेलवाल, ज्योति कांडपाल, आशा, ज्योति रावत, कविता, अंजू प्रकाश चंद्र मौजूद रहे।