Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • अजगर साप के अबादी के नजदीक पहुंचने पर देखने वालो का लगा तांता

अजगर साप के अबादी के नजदीक पहुंचने पर देखने वालो का लगा तांता

By on July 6, 2023 0 254 Views

कालाढूंगी।अजगर साप के अबादी के नजदीक पहुंचने पर देखने वालो का ताता लगा।गुरुवार को वार्ड नंबर 4 से सटे जंगल में धापला वन विभाग की चौकी के पास आबादी की नजदीक अजगर साप के पहुंचने से लोगो में देहसद का माहौल वाली अजगर को देखने वालो की भीड़ मौके पर जुटी रही।कुछ लोगो द्वारा वन विभाग कर्मचारीयो को इसकी सूचना भी दी गई ।सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर के पास एकत्र लोगो को वहा से हटाया व अजगर को जंगल की और भगाया।बताते चले लगभग एक ही पेड़ के नीचे आबादी के नजदीक अजगर 3 घंटे तक बैठा रहा।