Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • VIDEO: दुखी हैं पाकिस्तान जाने वाली अंजू के पिता ! कहा – सोचा नहीं था बेटी ऐसा शर्मनाक काम करेगी… उसे वहीं मरने दिया जाए…

VIDEO: दुखी हैं पाकिस्तान जाने वाली अंजू के पिता ! कहा – सोचा नहीं था बेटी ऐसा शर्मनाक काम करेगी… उसे वहीं मरने दिया जाए…

By on July 27, 2023 0 483 Views

ग्वालियर :   पाकिस्तान की यात्रा करने वाली अंजू के पिता गया प्रसाद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि   “उसके (अंजू) के साथ हमारा कोई रिश्ता नहीं है। जैसे ही उसने भारत छोड़ा, हमने उसके साथ सभी रिश्ते तोड़ दिए…मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी ऐसा कर सकती है।” ऐसा कुछ करो…उसने जो किया है वह बहुत शर्मनाक है…” अंजू के पिता से जब यह पूछा गया कि क्या इस मुद्दे पर दामाद से बात हुई तो इस पर उन्होंने कहा, ” आज सुबह फोन आया था (दामाद) का। एक वीडियो भेज कर मुझसे कह रहा था कि सगाई हो रही है. तो मैंने कहा कि बेटा मैं क्या कर सकता हूं इसमें,जहां तुम हो, वहीं मैं हूं.”

विवाहित भारतीय महिला अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने कहा, ‘‘उसने (अंजू) अपने दो बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। अगर उसे ऐसा करना था तो पहले अपने पति को तलाक देना चाहिए था।  उसके बच्चों, 13 साल की लड़की और पांच साल के लड़के की देखभाल कौन करेगा? उसने अपने बच्चों और पति का भविष्य बर्बाद कर दिया है।

 

 

उन्होंने कहा, “मैं प्रार्थना करता हूं…उसे वहीं मरने दिया जाए।” थॉमस ने यह भी कहा कि अंजू उनसे बात नहीं करती थी और केवल अपनी मां से बात करती थी। उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता कि उसे पासपोर्ट कैसे मिला, उसे वीजा कब मिला।”

बता दें कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद पाकिस्तान में अपने फेसबुक दोस्त से शादी की और अब उसका नया नाम फातिमा है। अंजू खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में अपने 29 वर्षीय पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह के घर पर रह रही है।

‘जयपुर जाने का बहाना कर पहुंच गई पाकिस्तान’

अंजू महिला के पति अरविंद ने पुलिस को बताया था कि वह बीते गुरुवार को जयपुर जाने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन बाद में परिवार को पता चला कि वह पाकिस्तान में है. अरविंद ने पुलिस को बताया, ‘वह यह कहकर घर से निकली थी कि उसे अपने दोस्त से मिलना है. मैंने कुछ दिन पहले उससे व्हाट्सऐप पर बात की तो पता चला कि वह लाहौर में है.’ उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2007 में हुई थी और तब से वे साथ रह रहे हैं. भिवाड़ी के सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि ‘अंजू के पति ने कहा कि वह गुरुवार को घर से निकली थी. उसके पास वैध पासपोर्ट था.’

उन्होंने बताया कि मामले को लेकर परिवार ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि दंपति भिवाड़ी में निजी फर्म में काम करते हैं और उनकी 15 साल की एक लड़की और छह साल का बेटा है. अरविंद ने अपने घर पर मीडिया को बताया कि उसकी पत्नी अंजू ने अपनी बहन को बताया कि वह लाहौर में है और बाद में उसने व्हाट्सऐप कॉल पर बात की. अरविंद ने कहा कि वह अपनी पत्नी से बात करेंगे और वापस लौटने के लिए कहेंगे. अरविंद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह घर लौटेंगी.