जलजीवन मिशन के तहत कालाढूंगी बंदोबस्ती में पेयजल योजना का विधायक ने किया शिलान्यास।
कालाढूंगी। शनिवार को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने ,2 करोड़ 98 लाख 61 हजार रुपए लागत की पेयजल योजना का शिलान्यास किया इस दौरान उन्होंने कहा इस योजना कालाढूंगी बंदोबस्ती,झलवझाला ,चांदनी चौक ,सहित छोराझाली ,गुलजारपुर बंकी आदि ग्राम सभा के लगभग 555 सो परिवार को लाभ मिलेगा इस योजना में लगभग 25 सो मीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी ये कार्य उत्तराखंड जल सस्थान के अंतर्गत किया जाएगा।इस दौरान विधायक ने कहा भाजपा सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल हर घर नल लगाने का कार्य कर रही है वही इस दौरान विधायक के प्रयासों से पेयजल समस्या दूर होने पर भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र वासियों ने भाजपा सरकार व विधायक बंशीधर भगत का अभार जताया।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल,ग्राम प्रधान मीनाशी,गोपाल बुधलाकोटी,मनोज,जगदीश,हरीश मेहरा,नरेंद्र सामंत,विनोद बुधलाकोटी, बिशन बगड़वाल,रबिंद्र सिंह जलाल,नवीन पांडे,गणेश जोशी,जसविंद्र सिंह, रेनू देवी,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।