Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • ‘कुत्ता होगा तेरा बाप’, डॉग को खाना खिलाने पर हुआ विवाद, लड़की ने बुजुर्ग को डंडे से पीटा, देखें Video

‘कुत्ता होगा तेरा बाप’, डॉग को खाना खिलाने पर हुआ विवाद, लड़की ने बुजुर्ग को डंडे से पीटा, देखें Video

By on August 3, 2023 0 443 Views

गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक लड़की बुजुर्ग को डंडे से पीट रही है. यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. दरअसल लड़की सोसायटी में स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही थी. मौके पर मौजूद बुजुर्ग ने उसे ऐसा करने से रोका. इस पर लड़की इतनी भड़क गई कि उसने बुजुर्ग की डंडे से पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने उसका डंडा छीना इस पर लड़की ने सोसायटी के लोगों से झगड़ने लगी और उनके साथ भी गाली गलौज करने लगी.

पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस आरोपी लड़की के खिलाफ एक्शन लेने की बात कह रही है. यह पूरा मामला थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी का है. यहां रहने वाली 23 वर्षीय सिमरन जब स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही थी. तभी वहां से गुर्जर रहे 79 वर्षीय बुजुर्ग रूपनारायण मेहरा ने लड़की को कुत्ते को कहीं और फीडिंग कराने के लिए कहा.

इस पर लड़की भड़क गई और उसने बुजुर्ग पर डंडों से हमला कर दिया.  इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पीड़ित बुजुर्ग की तरफ से शिकायत ले ली गई है और विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि लड़की का व्यवाहर बहुत खराब है, वह लोगों से लड़ती रहती है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

सीपी वेब सिटी सलोनी अग्रवाल ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरा मामला थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी का है. यहां रहने वाली 23 वर्षीय सिमरन जब स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही थी. तभी वहां से गुर्जर रहे 79 वर्षीय बुजुर्ग रूपनारायण मेहरा ने लड़की को कुत्ते को कहीं और फीडिंग कराने के लिए कहा. इसी बात से नाराज लड़की ने गुस्से में आकर बुजुर्ग पर डंडों से हमला कर दिया.