‘पति ने दिया तलाक, अब किसी और से हैं संबंध’, बेटी की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची “परेशान मां”
कानपुर: यूपी के कानपुर में एक महिला अपनी बेटी की खिलाफ शिकायत लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंच गई. महिला ने कहा कि उसकी बेटी बहुत परेशान करती है. बेटी का चाल-चलन ठीक नहीं है. बेटी ने पहले पति को तलाक दे दिया है और अब किसी और युवक के साथ है. मुझे धमकी देती है कि सुसाइड कर लूंगी और हम लोगों को पुलिस केस में फंसा देगी. मामले में डीसीपी ने जांच के लिए आदेश दे दिए हैं. पुलिस का कहना है कि जांच करने के बाद जो भी स्थिति सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, पीड़ित महिला शहनाज बेगम कानपुर के चमनगंज थाना इलाके की रहने वाली है. बुधवार को वह कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची थी. शहनाज ने लिखित आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगाई है. उसका अपनी बेटी पर परेशान किए जाने और पुलिस केस में फंसाने की धमकी देने की बात कही है.
शहनाज ने पुलिस कमिश्नर के स्टाफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह से मुलाकात की और कहा कि उसकी बेटी की शादी 6 साल पहले जहानाबाद में रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी के बाद उसको एक बेटी हुई. बाद का चाल-चलन बिगड़ गया इसके कारण दामाद ने बेटी को तलाक दे दिया.
सुसाइड करने की धमकी देती है बेटी- शहनाज
तलाक के बाद बेटी नातिन को लेकर मेरे पास रहने के लिए आ गई. मगर, यहां आने के बाद बेटी ने हरकतें देना शुरू कर दिया. उसने अपना चाल-चलन ठीक नहीं किया. बेटी ने यहां पर किसी युवक से अवैध संबंध हो गए. मैंने उसे रोका साथ ही कहा कि मैं उसकी शादी किसी और जगह कर दूंगी. पीड़ित महिला के मुताबिक, इस बात पर बेटी मुझे और अपने भाई को पुलिस केस में फंसाने की धमकी देने लगी. बेटी कहती है कि वह सुसाइड कर लेगी और हम लोगों को पुलिस केस फंसा देगी.
मामले की जांच के दिए गए आदेश – डीसीपी
इस मामले में डीसीपी अशोक कुमार सिंह का कहना है की मां ने अपनी बेटी के खिलाफ शिकायत की है. चमनगंज थाने के इंस्पेक्टर को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.