Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • पहाड़ के ‘हीरो’ को मिला CM धामी का साथ, मदद के भी बढ़े हाथ, सीएम से मिले चमन वर्मा, देखें चमन के करतब की Video

पहाड़ के ‘हीरो’ को मिला CM धामी का साथ, मदद के भी बढ़े हाथ, सीएम से मिले चमन वर्मा, देखें चमन के करतब की Video

By on September 23, 2023 0 369 Views

देहरादून (उत्तराखंड): सोशल मीडिया पर अपने स्टंट की वजह से छाए अल्मोड़ा के चमन वर्मा को अच्छे कोच मिलने की उम्मीद जग गई है. ये भी उम्मीद बढ़ गई है कि चमन वर्मा अब एथलीट बनकर उत्तराखंड के लिए कुछ कर पाएंगे. यह बात हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि खुद सीएम पुष्कर धामी ने उनसे फोन पर बात करके न केवल उन्हें अच्छी कोचिंग का आश्वासन दिया था  बल्कि 22 सितंबर यानि आज देहरादून भी बुलाया था.

अपने प्रयासों से चमन बने सुपर हीरो

लगातार सोशल मीडिया पर छाने के चमन वर्मा ने अपनी निजी जिंदगी और अपने स्टंट को लेकर कई तरह की बातें कही थी. चमन वर्मा ने बताया था कि कैसे वो इतनी शानदार और खतरनाक स्टंट कर लेता है. छोटे से गांव अल्मोड़ा के मासी में रहकर ही चमन वर्मा ने अपने शरीर को जिस तरह से एक अलग आकार में ढाला है, उसको देखकर हर कोई हैरान है. चमन वर्मा सरकार समेत तमाम लोगों से ये अपील की थी कि अगर उसको किसी का साथ मिलता है तो वो एक बेहतर एथलीट बनाकर राज्य का नाम रोशन कर सकता है. चमन वर्मा चाहते हैं कि उनकी तरह उत्तराखंड के हर एक गांव और शहर से बच्चे फिजिकली रूप से मजबूत हों.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में जनपद अल्मोड़ा के चमन वर्मा ने भेंट की। अपने हैरतअंगेज स्टंट और कलाबाजी से इंटरनेट पर छाए पहाड़ के युवा चमन वर्मा को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की प्रशंसा की और उनके ट्रेनिंग आदि के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं में बहुत प्रतिभाएं हैं, बस उन्हें तराशने और सही प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणाश्रोत भी बताया।