Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • क्या करन माहरा का है छात्रों से नोकझोंक का viral audio ? BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी ने दी तीखी प्रतिक्रिया…

क्या करन माहरा का है छात्रों से नोकझोंक का viral audio ? BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी ने दी तीखी प्रतिक्रिया…

By on November 7, 2023 0 504 Views

देहरादून: भाजपा ने कहा कि कांग्रेस छात्र संघ के चुनावों मे भी अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय है और वह कालेज को भी राजनैतिक अखाड़े के रूप मे दुरूपयोग करने की कोशिश कर रही है। यह उसकी युवाओं को लेकर सोच को भी स्पष्ट करती है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने एक वायरल शोसल मीडिया ऑडियो को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के अपने युवा और शीर्ष नेताओं के साथ अभद्र भाषा मे नोक झोंक संबंधी वायरल ऑडियो को छात्र संघ चुनावों में संभावित हार को लेकर खीज है। यह बेशक, पार्टी का अंदरूनी मामला हो सकता है, लेकिन जिस तरह से उसकी कालेजों की राजनीति मे दखलंदाजी सामने आ रही है उससे साफ है कि युवाओ को लेकर उसकी क्या सोच है। उसे युवाओं को रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करना चाहिए, न बल्कि वह एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ता बने। युवा देश का भविष्य है और उन्हे लेकर सकारात्मक नजरिया अपनाने की जरूरत है।

चौहान ने  छात्र संघ चुनावों में एबीवीपी को प्रदेश के महाविद्यालयों में 22 अध्यक्ष समेत कुल 155 भिन्न भिन्न पदों पर मिली निर्विरोध जीत को युवाओं की सकारात्मक पहल का स्वागत किया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि युवा  राष्ट्रवाद के विचारों के साथ छात्र हित में सजगता से कार्य करे।