Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • पर्यावरणविद श्री मदन बिष्ट, पूर्व पार्षद भुवन सिंह डंगवाल व अध्यक्ष गर्जीया समिति श्री कुबेर अधिकारी पहुंचे पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कालाढूंगी

पर्यावरणविद श्री मदन बिष्ट, पूर्व पार्षद भुवन सिंह डंगवाल व अध्यक्ष गर्जीया समिति श्री कुबेर अधिकारी पहुंचे पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कालाढूंगी

By on February 5, 2025 0 14 Views

कालाढूंगी।पर्यावरण संरक्षक मदन बिष्ट पूर्व राजिअधिकारी वानिकी अनुसन्धान केंद्र हल्द्वानी कार्यक्रम वन्य पर्यावरण संरक्षण एवं वनों की अग्नि सुरक्षा पर संगोष्ठी हेतु,पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज कालाढूंगी में आज सोमवार को वनों की अग्नि से सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में हल्द्वानी के रिटायर रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने स्कूली छात्राओं को वनों में आग से होने वाले क्षति के बारे में विस्तार से बताया साथ ही अग्नि सुरक्षा से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने पर बल दिया, मदन बिष्ट ने प्रकृति संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, औषधि पौधों के उपयोग के बारे में भी बच्चों को अहम् जानकारी दी, गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे गर्जिया मंदिर समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कुबेर सिंह अधिकारी ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी तैयार रहने को कहा, गोष्ठी में उपस्थित विशिष्ट अतिथि रामनगर के पूर्व पार्षद भुवन डंगवाल ने छात्राओं का आह्वान किया कि वनों की अग्नि सुरक्षा के लिए अपने अपने क्षेत्रों के नागरिकों को जागरूक करें,पौधो को केवल लगाए नहीं उन्हें पाले भी,गोष्ठी में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कालेज की प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी ने बच्चों को कहा कि आज के इस कार्यक्रम में जिस विषय पर विशेषज्ञों द्वारा जो बातें बताई हैं उन्हें बच्चे अपने निजी जीवन में उतारें, गोष्ठी का संचालन भौतिक शास्त्र के प्रवक्ता जोशी जी ने किया,इस पर्यावरण गोष्ठी में कक्षा नौ एक कक्षा ग्यारहवीं के लगभग एक सौ छात्राओं एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।