Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • कार्बेट पार्क में बाघ ने कर्मचारी पर किया हमला, बिजरानी रेंज में गश्त पर था कर्मचारी

कार्बेट पार्क में बाघ ने कर्मचारी पर किया हमला, बिजरानी रेंज में गश्त पर था कर्मचारी

By on February 14, 2025 0 100 Views

रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क में गश्त के दौरान टाइगर ने एक दैनिक श्रमिक पर हमला कर दिया. साथ में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने श्रमिक की जान बचाने के लिए हवा में तीन राउंड फायर किए जिसके बाद टाइगर श्रमिक को छोड़ जंगल की ओर भाग गया.

गुरुवार की सुबह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के अंतर्गत कानिया बीट क्षेत्र में विभाग का दैनिक कर्मचारी गणेश पवार अन्य कर्मचारियों के साथ पेट्रोलिंग कर रहा था, इसी बीच अचानक टाइगर ने गणेश पर पीछे से हमला बोल दिया, गणेश की चीख पुकार के बाद साथ में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने टाइगर के कब्जे से गणेश को बचाने के लिए हवा में तीन राउंड फायर किए. इसके बाद टाइगर कर्मचारी को लहुलूहान हालत में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. घायल कर्मचारी गणेश को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

घायल कर्मचारी से मिलने पहुंचे अधिकारी

घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला एवं उपनिदेशक राहुल मिश्रा सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायल कर्मचारी का हाल जाना, वहीं जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉक्टर साकेत बडोला ने बताया कि आज गश्त के दौरान एक कर्मचारी पर टाइगर ने हमला कर उसे घायल कर दिया, उन्होंने बताया कि टाइगर की निगरानी के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है तथा चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन द्वारा इस टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति भी मिल चुकी है.

इलाके के लोगों में दहशत

वहीं घटना के बाद से इलाके के ग्रामीणों में भी दहशत बनी हुई है. फिलहाल घायल कर्मचारी का अस्पताल में उपचार चल रहा है, उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो चिकित्सकों के परामर्श के बाद घायल कर्मचारी का बेहतर चिकित्सालय में उपचार भी कराया जाएगा. बता दें कि पिछले 18 माह की बात करें तो 18 से ज्यादा घटनाओं में बाघ के हमले में लोगों ने जान गवाई है. वही लगभग 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.