
हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल से पटा बाजार, बच्चों को पंसद आ रही ‘डोरेमोन, स्पाइडर-मैन, मोटू-पतलू’ पिचकारी
लक्सर: बाजारों में होली की रंगत दिखाई देने लगी है. होली के लिए दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली है. दुकानों पर रंग बिरंगे रंग, गुलाल और पिचकारी लोगों को लुभा रहे हैं. दुकानदारों की मानें तो इस होली पर सबसे ज्यादा अलग-अलग डिजाइन की पिचकारियों की मांग बढ़ी है. इसके अलावा पब्जी, डोरेमोन, स्पाइडर-मैन, मोटू-पतलू पिचकारियों बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं. वहीं, मोदी जी के मुखौटे भी खूब भा रहे हैं.
ये पिचकारी बच्चों को कर रहे आकर्षित
होली के लिए रंग, गुलाल और तरह-तरह की पिचकारियों को खरीदने के लिए लोग बाजार आने लगे हैं. थोक और फुटकर की दुकानों पर खूब ग्राहक आ रहे हैं. लक्सर कस्बे के दुकानदार ग्राहकों को खुश करने के लिए तरह-तरह की डिजाइनिंग वाली पिचकारी आर्डर देकर मंगा रहे हैं. जिसमें योगी जी के टैंकर वाली पिचकारी, पब्जी, डोरेमोन, स्पाइडर-मैन और मोटू-पतलू पिचकारी बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं.
दुकानदारों ने बताया कि बाजार में आकर्षक डिजाइन वाले इन पिचकारियों को पंसद कर रहे हैं. इसके अलावा इस डिजाइन की पिचकारी लोगों को कम पैसे में भी मिल रही है. बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कम दबाव से चलने वाली पिचकारियां भी मंगाई है. होली के लिए प्लास्टिक की छोटी से लेकर बड़ी पिचकारी बाजार में उपलब्ध है. जिसकी कीमत भी आम आदमी के बजट में है. जिनकी कीमत 10 रुपए से शुरू होकर 1000 रुपए तक है.
चाइनीज रंगों और पिचकारियों से परहेज
इसके अलावा स्टील के कवर में भी पिचकारी उपलब्ध हैं. जिसकी कीमत आम आदमी की जेब को देखकर रखी गई है. विभिन्न तरह के रंग और गुलाल दुकानों की शोभा बढ़ा रहे हैं. बाजारों में इस बार चाइनीज रंगों और पिचकारियों की डिमांड कम है. दुकानदार भी चाइनीज रंगों से दूर होते नजर आ रहे हैं. वहीं, बच्चे भी अपने परिजनों के साथ बाजारों में अबीर, गुलाल और पिचकारी की खरीदारी में लगे हुए हैं.
हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल की डिमांड बढ़ी, स्किन को नहीं पहुंचता नुकसान
वहीं, दुकानदारों ने बताया कि इस बार हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल काफी मात्रा में आया हुआ है. जो कि हर तरह से सेफ है. इससे स्किन और बॉडी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. रंग भी काफी सुंदर है और आम आदमी की बजट में भी है. इस बार होली पर रौनक बढ़ी है और व्यापार अच्छा रहने का अनुमान है.