Breaking News

स्कूटीऔर बाइक की टक्कर में एक गंभीर एक घायल।

By on June 28, 2022 0 153 Views

कालाढूंगी। कालाढूंगी नगर क्षेत्र में कच्ची नहर के पास एक बाइक व स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गोरा पड़ाव हल्द्वानी निवासी कृष्ण मोहन जोशी पुत्र दया किशन जोशी अपनी बाइक से हल्द्वानी से बरहैनी जा रहा था, जबकि छोरा जाली कालाढूंगी निवासी मोहित जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी अपनी स्कूटी से कालाढूंगी बाजार की तरफ आ रहा था कि, यहां कच्ची नहर के पास ओवरटेक के प्रयास में दोनों वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। घटना में स्कूटी सवार मोहित जोशी गंभीर घायल हो गया, जबकि बाइक सवार कृष्ण मोहन जोशी भी घायल हो गया। जिन्हें घायल अवस्था में 108 सेवा से कालाढूंगी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हल्द्वानी भेज दिया गया।