
वीदरामपुर में हाथियों ने खेतों में मचाया तांडव। गेहूं की फसल कर दी नष्ट।
कालाढूंगी। विद्रामपुर गांव में जंगल से लगे हुए खेतों में हाथियों के झुंड ने तांडव मचाया हुआ है। यहां हाथी लगातार कृषकों की फसल को नष्ट करने में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग को पत्र देकर उनकी फसल की सुरक्षा की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हाथियों का झुंड गन्ने के खेतों में घुसकर नुकसान कर रहे हैं तथा अन्य फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं। वन विभाग को अगवत कराते हुए कहा गया है कि गांव के गोपाल राम आर्या सहित कई ग्रामीणों की फसल को हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। इधर ग्रामीण गोपाल राम आर्या ने वन विभाग से जंगली जानवरों, हाथियों के रोकथाम किये जाने व पीड़ित कृषकों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।शिकायत पर कालाढूंगी वन विभाग के कर्मचारियों ने नुकसान का आकलन लिया।
फोटो। हाथियों द्वारा नष्ट की गई फसल।।