Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • स्कूली बच्चों के लिये 4 दिवसीय ज़श्न ए बचपन कार्यशाला शुरू……..

स्कूली बच्चों के लिये 4 दिवसीय ज़श्न ए बचपन कार्यशाला शुरू……..

By on January 8, 2023 0 173 Views

रामनगर। रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की जा रही 4 दिवसीय जश्न ए बचपन कार्यशाला की आज विधिवत शुरुआत हो गयी।उदघाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिम श्री प्रकाश आर्य ने कहा शिक्षक मण्डल की टीम विगत 10 बर्षों से जिस प्रकार जनसहयोग से इस कार्यशाला को आयोजित कर रही है यह स्वागत योग्य है।उन्होंने कहा नाटक बच्चों को प्राचीन कहानियों , संस्कृति, सभ्यताओं आदि के बारे में जानने का मौका देते हैं। वे उन्हें अपनी पाठ्यपुस्तकों में सीखी गई बातों को सुदृढ़ करने का अवसर देते हैं। नाटक उन्हें सिखाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए पी एन जी पी जी महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो जी सी पन्त ने कहा प्रदर्शन कला एक बच्चे को शर्मीलेपन से उबरने में मदद करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। एक बार जब वे बड़े दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने के आदी हो जाते हैं, तो यह स्वचालित रूप से शर्मीलेपन को दूर करने में मदद करता है।
कार्यशाला के पहले दिन दिल्ली से पहुंचे थियेटर एक्टिविस्ट मीडिया प्रोडक्शन से जुड़े प्रेम संगवारी ने थियेटर कार्यशाला की एक्टिविटी सैशन का प्रारम्भ बर्फ पिघलना(आइस ब्रेक) सैशन के साथ किया, जिसमें खेल-खेल में बच्चों की झिझक को दूर किया गया।
बच्चों के सहज होने के बाद थियेटर में शरीर, आवाज़ के बेहतर इस्तेमाल के लिए विभिन्न प्रकार के अभ्यास किए गए। इन सभी अभ्यासों को मज़ेदार बनाने के लिए इनमें गीत संगीत का भी सहारा लिया गया।
कार्यशाला में प्रैक्टिस के साथ ही थियेटर की महत्ता और समाज में इसके प्रभाव पर भी चर्चा हुई।कार्यशालानमें बतौर एक्सपर्ट पेंटिंग विशेषज्ञ सुरेश लाल,वाइल्ड लाइफ फोटॉग्राफी एक्सपर्ट दीप रजवार व वरिष्ठ नेचर गाइड राजेश भट्ट भी मौजूद रहे।चौथी कक्षा के विहान अग्रवाल ने कैसियो पर हम होंगे कामयाब व सारे जहां से अच्छा बजाकर सबका मन मोह लिया।उज्यावक दगडी टीम की ज्योति फर्त्याल,प्राची बंगारी,हिमानी बंगारी ने आ गए यहां जवां कदम के साथ अनेकानेक गीत प्रस्तुत किये।कार्यक्रम संयोजक नवेन्दु मठपाल ने सभी का स्वागत किया।कार्यशाला में जूनियर से डिग्री स्तर तक के 40 बच्चे प्रतिभागी हैं।इस दौरान भूगोल विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ डी एन जोशी,एम पी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ संजीव शर्मा,प्रधानाध्यापक नन्दराम आर्य,रेखा आर्य,एडवोकेट विक्रम मावड़ी,अमित अग्रवाल,नन्दिनी मठपाल,जीवन बिष्ट मौजूद रहे।