
मातृ श्रृष्टिछाया देवभूमि माइक्रो फाउन्डेशन द्वारा जरूरत मंदो परिवारो को कंबल बांटे गए ।
राममगर। मातृ श्रृष्टिछाया देवभूमि माइक्रो फाउन्डेशन डायरेक्टर करन कुमार आर्य डायरेक्टर कोमल आर्य ,,,, मिनी ब्रांच इंचार्ज राहुल कुमार सहयोगी कार्यकर्ता धर्मेंद्र ,मीना कुमारी, सुनील सहानी, विजयलक्ष्मी, अमरजीत, सुनीता, अरविंद, रवि नारायण, दर्शनी देवी, गीता देवी, अजय चंद्रा, सुरेश चंद्र,का सहयोग और उजाला टेंट हाउस टेंट के माध्यम से सहयोग और समस्त ग्रामवासी के सहयोग से मालधन नंबर 4 देवीपुरा मैं एक सभा का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम के माध्यम से विकलांगों विधवा बेसहारा गरीब परिवार 40 कंबल बांटे गए कंबल बांटने वाले गांव में मलधन नंबर 1,नंबर 2, नंबर 3, नंबर 4, नंबर 5, नंबर 6, शिवनाथपुर पुरानी बस्ती, शिवनाथपुर नई बस्ती, पीली कोठी, हनुमानगढ़ी, कुंभगदार, पटरानी, गांव के परिवार को बांटा गया और संस्था आगे भी ऐसे और कार्य करने वाली है जिसमें ऐसी कई सारी योजनाओं को लाभ दिया जाएगा संस्था का उद्देश्य समाज सेवा भाव है संस्था उन सभी लोगों के लिए कार्य करेंगी जो समाज हित में हो कुछ समय बाद संस्था के माध्यम से और क्षेत्रों में भी कैंप लगाए जा रहे हैं आप समाज सेवा भाव से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें