
बिजली कटौती पर लगे रोक, आइसा ने भेजा ज्ञापन
रामनगर। अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार जी 20 के रामनगर में प्रस्तावित आयोजन की तैयारियों से रामनगर मे लगातार हो रही बिजली कटौती से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों को व रामनगर की जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दिनभर में अलग अलग क्षेत्रों में लोगो को कई घंटो तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी समय बिजली गुल होने से लोगो के कार्य प्रभावित हो रहे। आइसा अध्यक्ष सुमित ने कहा कि, रामनगर में लगातार हो रही बिजली कटौती से बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र – छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों पर बिजली कटौती भारी पड़ रही है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बधित हो रही है। बिजली नही होने के कारण विद्यार्थीयों को पढ़ने का समय नही मिल पा रहा है,इसके कारण छात्रों को परीक्षा परिणाम खराब होने का डर सता रहा है। 12वीं के छात्र सुमित कश्यप ने कहा कि, जीवन में पहली बार बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग कर रहा हूँ।इसलिए मैं व्यवस्थित तरीके से करना चाहता हूँ। लेकिन तैयारी के दौरान बार बार बिजली का आना जाना मुश्किलें बढ़ा देताहै। तैयारी के लिए समय निर्धारित करना मुश्किल हो जाता है।दूसरी ओर बिजली कटौती की बजह से पानी की समस्या से भी जुझना पड़ रहा है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोशिएसन (आइसा) ने मांग की है कि, परीक्षा के दिनों में बिजली आपूर्ति को बाधित न होने दिया जाए। बिजली आपूर्ति के समय की भी पूर्व में ही जानकारी देने की मांग की। इस दौरान इंकलबी नौजवान सभा के एडवोकेट विक्रम मावड़ी, रेखा आर्य, ट्रेड यूनियन नेता कैलाश पाण्डेय, मोहम्मद रिहान सिद्दकी, कंचनआर्या,नेहा आर्य, दीक्षा करगेती, अर्जुन, उमेश आदि मौजूद रहे।