Breaking News
  • Home
  • ब्रेकिंग
  • रामनगर के रोडवेज स्टेशन पर सरकारी अध्यापक संदिग्ध अवस्था में मृत मिला, मरचूला के झड़गांव में थी तैनाती

रामनगर के रोडवेज स्टेशन पर सरकारी अध्यापक संदिग्ध अवस्था में मृत मिला, मरचूला के झड़गांव में थी तैनाती

By on August 26, 2023 0 542 Views

रामनगर। अल्मोड़ा जिले के मरचूला के झड़गांव में तैनात एक सरकारी अध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अध्यापक रामनगर के रोडवेज बस स्टेशन पर अचेत हालत में मिला, जिसे अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम रामनगर रोडवेज परिसर की बेंच पर एक युवक बेसुध पड़ा था। रोडवेज कर्मियों और पुलिस की मदद से उसको रामनगर चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इंस्पेक्टर अरुण सैनी के मुताबिक मृतक का नाम वीरेन्द्र कुमार (38 साल) पुत्र लक्ष्मण सिंह ग्राम उदयपुरी चोपड़ा पीरूमदारा है। मृतक मरचूला के झड़गाव में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। आशंका है कि स्कूल से बस द्वारा अपने घर वापस आने के दौरान बस में ही उनकी हार्ट अटैक से तबियत खराब हुई होगी। मृत शिक्षक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। शिक्षक की मौत के विषय में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।