
सांड से टकराकर सड़क पर गिरा स्कूटी सवार, पीछे से आ रहे वाहन के कुचलने से मौत
हल्द्वानी में लावारिस पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रही है। आए दिन इनसे टकराने के कारण हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। रविवार रात सांड से टकराने से एक स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रहे एक वाहन की चपेट में आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
हल्द्वानी में स्कूटी सवार से सांड की टक्कर हो गई। जिस से वो सड़क पर जा गिरा। इतने में पीछे से आ रहे वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शांतिपुरी नंबर दो वीरेंद्र सिंह (33) रविवार रात करीब नौ बजे अपनी बाइक से लालकुआं को आ रहे थे। इसी दौरान वो सांड से टकरा गए और रोड पर गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। आस-पास मौजूद लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली। जिसके बाद आधार कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी।