Breaking News

By on October 9, 2024 0 280 Views

रामनगर रामलीला अभिनय कमेटी पीरूमदारा में 14 दिवसीय 40 वी श्रीp रामलीला का गणेश पूजा उपरांत दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कोतवाल उत्तराखंड पुलिस नन्दाबल्ल भट्ट, समाजसेवी याना खान, प्रबन्धक दीपक डिवाइन स्कूल जशोद सिंह बिष्ट व विशिष्ट अतिथि हरीश खंडवाल, महेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया शुभारंभ के पशचात श्री रामलीला अभिनय कमेटी पीरूमदारा के अध्यक्ष अरविन्द गुसाई, सचिव दीपक पाल, निर्देशक संदीप अग्रवाल, उदघोषक आलोक गुसाई, उप प्रबन्धक महिपाल सिंह रावत ( गुरुजी ), मुकेश रावत, राकेश पाल द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का पटका पहनाकर स्वागत किया गया 30 सितंबर से आरंभ होकर 13 अक्टूबर तक चलने वाली उक्त श्री रामलीला के शुभारंभ अवसर पर भरत-कैकई संवाद, भरत मिलाप, राम-अत्रि मुनि संवाद, सीता-अनुसुईया, सूर्पनखा नासिक छेदन । अभिनय करने के लिए समस्त कलाकारों व समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए कि किस प्रकार उन्होंने अपनी मां की बात को स्वीकारते हुए राजपथ सब छोड़कर 14 वर्षों का जंगल में वनवास काटा। इस प्रकार आज की युग के सभी भाइयों को श्री रामलीला से प्रेरणा लेने चाहिए कि किस प्रकार भगवान लक्ष्मण जी ने भी अपने भाई का साथ देते हुए 14 वर्ष जंगल में बताएं आज के युग में हर मनुष्य को श्री रामलीला से सीख लेनी चाहिए कि हमें हमेशा सत्य के साथ चलना चाहिए क्योंकि हमेशा सत्य की विजय होती है इस अवसर पर संरक्षक, कमेटी सदस्य एवं सहयोगी जन व रविना, शन्नो, रेनू,, रईस अहमद आढ़ती, जुगेश अरोड़ा बंटी, आदि ग्रामवासी मौजूद रहे ।