Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • यशपाल आर्य ने सभी सीटें जीतने का किया दावा, बीजेपी पर लगाया धनबल और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप

यशपाल आर्य ने सभी सीटें जीतने का किया दावा, बीजेपी पर लगाया धनबल और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप

By on January 25, 2025 0 134 Views

हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने निकाय चुनाव मतदान के बाद उत्तराखंड के सभी नगर निकाय के मेयर सीट के साथ-साथ सभी निकाय सीट की जीतने का दावा किया है. साथ ही उत्तराखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि नगर निकाय चुनाव के सभी सीट जीतने जा रहे हैंं. इस बार मतदान प्रतिशत अधिक हुआ है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि लोगों ने परिवर्तन का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी परास्त होने जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि निकाय चुनाव में सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता को हथियाना के लिए सभी तरह के हथकंडे का उपयोग किया है. मतदाता सूची से 30% लोगों के नाम गायब कर दिए गए हैं, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार की मंशा चुनाव कराने के लिए ठीक नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव में सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है.

यहां तक की रुड़की, हरिद्वार और अल्मोड़ा में मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया, जिसे साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार पूरी तरह से डरी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शराब, पैसा और धनबल बल से चुनाव जीतने का प्रयास किया है. लेकिन बीजेपी इस मंशा में कामयाब नहीं हो पाएगी. इस बार लोगों ने परिवर्तन के लिए अपना वोट किया है. भारतीय जनता पार्टी चुनाव को जहां सांप्रदायिक की दृष्टि से चुनाव लड़ा है तो वहीं कांग्रेस ने सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ चुनाव लड़ा है. निश्चित ही नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से परास्त होने जा रही है.