Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • पौड़ी में बड़ा उलटफेर, निर्दलीय प्रत्याशी बनी नगरपालिका अध्यक्ष, हिमानी नेगी ने दर्ज की जीत

पौड़ी में बड़ा उलटफेर, निर्दलीय प्रत्याशी बनी नगरपालिका अध्यक्ष, हिमानी नेगी ने दर्ज की जीत

By on January 25, 2025 0 172 Views

पौड़ी गढ़वाल: नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी का परिणाम घोषित हो गया है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. हिमानी नेगी को 3165 वोट मिले हैं. हिमानी की जीत के बाद समर्थकों में जोश है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है.

नगर पालिका चुनाव 2025 के परिणाम घोषित हो गए हैं. परिणाम में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्णय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने जीत हासिल की है. उन्होंने 228 वोट लाकर जीत हासिल की है. इस सूचना के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. सभी लोगों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाने के साथ ही मिष्ठान वितरित कर जश्न मनाया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिमानी नेगी ने बताया की पौड़ी शहर के विकास को लेकर वह सभी 11 वार्डों में लोगों से मिली. उनका समर्थन उन्हें मिला. वह सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने उन्हें जीतने में काफी कड़ी मेहनत की.

हिमानी नेगी ने बताया पौड़ी शहर के विकास को लेकर तमाम बिंदु उनके पास हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर वह जनता के पास गई थी. पौड़ी शहर को पर्यटन नगरी बनाने शहर में पार्किंग का निर्माण करने और भारी भरकम हाउस टैक्स को कम करने में प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगा. पौड़ी की महान जनता ने उन्हें चुना है. वे पौड़ी शहर के विकास को लेकर हर संभव काम करेंगी.

पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष परिणाम

  • यशोदा नेगी(कांग्रेस)2937
  • सुषमा रावत(भाजपा) 1240
  • हिमानी नेगी – 3165
  • प्रियंका थपलियाल- 515
  • वीरा भंडारी- 183
  • कुसुम चमोली- 684
  • नोटा -49
  • कुल – 8773